अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से

By: Nov 14th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— देश-विदेश के विकास, संस्कृति और सभ्यता की झलक दिखाने वाला भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला मंगलवार को प्रगति मैदान में शुरू होगा। मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी मौजूद रहेंगे। फोकस देश किर्गिज के राजदूत समरगिउल अदमक्लोवा और वियतनाम के राजदूत टॉन सिन थान्ह भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस बार व्यापार मेले की मुख्य विषय वस्तु‘स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया’रखी गयी है।  चौदह से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार 21 देशों की 222 कंपनियां भाग ले रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App