अंबाला का विकास जोरों पर

By: Nov 18th, 2017 12:03 am

अग्रसेन चौक के पास कार्यक्रम में विधायक गोयल ने गिनवाए कार्य

अंबाला —  अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से आने वाले समय में अंबाला का स्वरूप बदला नजर आएगा, इतना ही नहीं पर्यटन की दृष्टि से अंबाला शहर को अलग पहचान मिले तथा यहां के व बाहर से आने वाले लोगों को आनंदमय व सौंदर्यीकरण का आभास हो इस दिशा में बेहतर तरीके से कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। यह बात अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने शुक्रवार को पालीटेक्नीक चौक व अग्रसेन चौक के पास मार्केट की इंटरलोकिंग पार्किंग व चारदीवारी का शिलान्यास करने के उपरांत अपने संबोधन में कही। असीम गोयल ने कहा कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को बिना भेदभाव व क्षेत्रवाद के करवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महावीर पार्क को टर्टल पार्क उन्होंने बताया कि अंबाला शहर के बालभवन में  लगभग दस करोड़ की लागत से बनने वाला तारामंडल सहित 12 करोड़ रुपए की लागत नौंरगराय तालाब का जीर्णोधार किया जा रहा है। विकास कार्यों के होने के बाद आने वाले समय में अंबाला शहर का स्वरूप बदला नजर आएगा। इस अवसर पर कपड़ा मार्केट के पदाधिकारियों ने हरीश चड्ढा की अगवाई में विधायक को शाल भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर हरीश चढ्ढा, नरेश अग्रवाल, डा. निधि जैन, डा. अर्चना जिंदल, तुषार मखीजा, राजन चड्ढा, अरविंद्र अग्रवाल, रितेश गोयल,  संजीव टोनी, जगतार अरोड़ा, रमेश राणा, अमन सूद,  कृष्ण आनंद, राजकुमार सिंगला, अमन सूद, सद्दाम हुसैन, नरेंद्र भलोठिया, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मोहन मंगल दीप, राजू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App