अंबाला जेल का औचक निरीक्षण

By: Nov 22nd, 2017 12:02 am

अंबाला— जिला सत्र न्यायाधीश विक्रम अग्रवाल ने केंद्रीय कारागार अंबाला का औचक निरीक्षण करके कैदियों व बंदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बंदियों की शिकायतें भी सुनीं और जरूरतमंद बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत वकील और निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। उनके साथ मुख्य न्याय दंडाधिकारी मधुलिका भी निरीक्षण में शामिल थीं। विक्रम अग्रवाल ने पुरुष और महिला कैदियों व बंदियों से केंद्रीय कारागार में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और उनके केस की स्थिति के बारे में बातचीत की। उन्होंने केंद्रीय कारागार में तैयार किए जा रहे भोजन का भी निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। जेल अधीक्षक सुखराम बिश्नोई ने इस मौके पर बताया कि कैदियों व बंदियों को जेल मैनुअल के मुताबिक भोजन, दूध, चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा उनके खेलने इत्यादि के लिए भी समय निर्धारित है। समय-समय पर योग शिविर तथा मेडिटेशन इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें तनावमुक्त जीवन के लिए भी प्रेरित किया जाता है। विशेष अवसरों पर कैदियों व बंदियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया जाता है। सत्र  न्यायाधीश ने केंद्रीय कारागार में कैदियों व बंदियों को फर्नीचर तैयार करने सहित अन्य स्वरोजगार व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला कैदियों के लिए भी ब्यूटी पार्लर और सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है। जेल में तैनात चिकित्सा अधिकारी कमलकांत गुप्ता ने बताया कि जेल अस्पताल में इस समय 18 कैदी व बंदी उपचाराधीन हैं। सत्र न्यायाधीश ने उपचाराधीन कैदियों व बंदियों का कुशलक्षेम भी  पूछा।

मेजर जनरल से मिले सीएम रावत

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में एडिशनल डायरेक्टर जनरल एनसीसी, मेजर जनरल सी मनी ने मुलाकात की। मेजर जनरल सी मनी ने राज्य में एनसीसी द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App