अब केंद्र-प्रदेश सरकार के तालमेल से होगा विकास

By: Nov 11th, 2017 12:01 am

मंडी —  मंडी संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा हलकों में भाजपा का दबदबा रहेगा। जिस प्रकार मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से इस बार मतदान करवाया है, उससे जाहिर है कि जनता ऐसी सरकार चाहती है, जो पारदर्शी और न्यायप्रिय हो। इसकी नींव लोकसभा चुनाव में पहले ही पड़ चुकी है, जिस वक्त प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में पहली बार चारों सीटें डाली थीं। मंडी सीट को भी वीरभद्र सरकार में ही भाजपा ने छीन लिया था और यहां से साधारण कार्यकर्ता को सांसद बनाकर दिल्ली भेज दिया है। उनका दावा है कि प्रदेश में भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। तीन साल के शासन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश को अरबों रुपए की योजनाएं सौगात में दी हैं, वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए भी अनेक योजनाएं केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई हैं, जिनमें जोगिंद्रनगर मंडी-लेह रेलवे लाइन का सर्वे, द्रंग नमक कारखाना, नेरचौक मेडिकल कालेज, कुल्लू-मनाली को अमृत योजना में स्थान सहित अनेक योजनाएं केंद्र की ओर से सौगात में मिली है। इसके अलावा प्रदेश में 69 नेशनल हाई-वे दिए, लेकिन प्रदेश सरकार डीपीआर बनाने में असफल रही। केंद्र और प्रदेश सरकार के आपसी तालमेल से ही प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App