अस्पताल ने बढ़ाया नेताओं का बीपी

By: Nov 8th, 2017 12:05 am

ऊना —  असुविधाओं के चलते लगातार सुर्खियों में रहने वाले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अभी तक भी सुविधाएं सुधारने में कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने दिखावे के लिए अस्पताल में तो कई तरह की सुविधाओं के बोर्ड लटका रखें हैं। पर क्या इन सुविधाओं का फायदा हर जरूरतमंद को मिल रहा है इसकी जांच करने वाला कोई भी नहीं है। अस्पताल में स्थापित सभी वार्डों की हालत खस्ता है। वहीं आम रोगियों के यूज के लिए बनाए गए वाशरूम की हालत भी दयनीय बनी हुई है। कई टायलेट तो ऐसे हैं, जिनमें लाइट तक की व्यवस्था नही है। वहीं जब अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में वार्ड इंचार्ज से बात की जाती है तो इस बारे में कोई भी संतोषजनक जबाब नही दिया जा रहा है। वहीं जिला के वरिष्ठ नागरिक कई बार उनके लिए बेहतर  स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस बारे में कोई भी कदम नहीं उठा रहा है। हां इतना जरूर है कि सीनियर सिटिजन के बोर्ड जरूर अस्पताल प्रशासन ने लटका रखें हैं, लेकिन पर्ची कटवाने से लेकर चैकअप व टेस्ट करवाने के लिए बुजुर्गों को इधर-उधर धक्के खाने पड़़ते हैं। कुछ दिन पहले ही एक बुजुर्ग पर्ची कटवाने के लिए लाइन में काफी समय तक इंतजार करता रहा। खांस-खास कर रोगी वृद्ध का बुरा हाल हो चुका था और खांसते-खासंते लाइन में जमीन पर ही बैठ गया।  वहीं डेंगू के मामले बढ़ने पर भी अस्पताल में अलग से आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है और वार्ड इंचार्ज को यह तक पता नहीं है कि आईसोलेशन वार्ड है भी या नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App