ईवीएम के पहरेदार सर्दी से बीमार

By: Nov 27th, 2017 12:05 am

मनाली — प्रदेश की सबसे ठंडी लाहुल घाटी की ईवीएम को तो सुरक्षित भुंतर पहुंचा दिया गया है, लेकिन मनाली में माइनस तापमान ईवीएम के पहरेदारों पर भारी पड़ रहा है। यहां ईवीएम की पहरेदारी में पुलिस, रिजर्व बटालियन व आईटीबीपी की तीन टुकडि़यां मशीनों की दिन-रात पहरेदारी कर रही हैं। मशीनें तो सुरक्षित हैं, लेकिन हड्डी जमा देने वाली सर्दी में मशीनों के पहरेदार बेहाल हैं। न तो जवानों के रहने का उचित प्रबंध है और न ही रात के समय पहरेदारी के लिए छत मुहैया करवाई गई है। जवानों को रहने के लिए महिला मंडल का हाल उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें गर्म उपकरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां तक कि जवानों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। छत के नाम पर जवानों ने तिरपाल टांग रखी है। सर्दी से बचने के लिए रात भर लकडि़यां जलानी पड़ती हैं और जवान धुएं से बेहाल हैं। बहुत से जवान सर्दी जुकाम और खांसी की शिकायत करने लगे हैं। हाल ही के कुछ दिनों में जवानों ने 40 क्वींटल लकडि़यां जला डाली हैं, लेकिन फिर भी जवान सर्दी से बेहाल हैं। एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने बताया कि जवानों के रहने की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लकड़ी के साथ-साथ दो हीटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। शुलभ शौचालय की व्यवस्था है साथ ही शीघ्र ही जवानों को मोबाइल शौचालय भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App