उच्च शिक्षा के साथ खोले स्वरोजगार के रास्ते

By: Nov 1st, 2017 12:10 am

भरमौर से कांग्रेस प्रत्याशी वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने राड़ी और कुनेड़ में नुक्कड़ जन सभाएं कर गिनाया विकास

भरमौर — विधानसभा क्षेत्र भरमौर में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकर सिंह भरमौरी को प्रचार अभियान का दौर मंगलवार को गैर जनजातीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत राड़ी और कुनेड़ में चला। इस दौरान वन मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी ठाकर सिंह भरमौरी ने नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर जनता के समक्ष सरकार की उपलब्धियों को रखा। उन्होंने कहा कि हलके के गैर जनजातीय क्षेत्र की भाजपा कार्यकाल में पूरी तरह से अनदेखी हुई है। लिहाजा इस क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में जोड़कर क्षेत्र की जनता को कई सहूलियतें भी प्रदान की है। इसके अलावा वन मंत्री ने नुक्कड़ सभाओं में केंद्र सरकार पर नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर भी जमकर घेरा। वन मंत्री ने नुक्कड़ सभाओं में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गैर जनजातीय क्षेत्र की जनता उपतहसील की मांग लंबे अरसे से कर रही थी। लेकिन भाजपा ने इसको जरा भी तवज्जो नहीं दी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सतासीन होने के बाद पांच वर्ष के कार्यकाल में गैर जनजातीय क्षेत्र में स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर बच्चों को घरद्वार उच्च शिक्षा मुहैया करवाने का वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में गैर जनजातीय क्षेत्र के धरवाला में उपतहसील कार्यालय की स्थापना कर एक क्षेत्रवासियों की एक बड़ी मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि लिहल क्षेत्र में मॉडल कालेज की स्थापना भी कांग्रेस कार्यकाल में की गई है। वन मंत्री ने कहा कि सरकार ने घरद्वार शिक्षा मुहैया करवाने की बचनचद्वता को गैर जनजातीय क्षेत्र में पूरा किया है। इसी कड़ी में क्षेत्र के लिहल में मॉडल कालेज की स्थापना की गई, तो क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आईटीआई की छतराड़ी में खोली गई। वन मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की विंदला, लड्डा और ब्रेही स्कूल को सीनियर सेकेंडरी का दर्जा भी कांग्रेस सरकार की देन है। वन मंत्री ने कहा कि नॉन ट्राईबल की जनता भली-भांति जानती है कि क्षेत्र में विकास को किसने तवज्जो दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App