एक ही स्कूल में पढ़ पाएंगे सभी सब्जेक्ट

By: Nov 26th, 2017 12:02 am

पंचकूला — प्रदेश भर के गांवों के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई के लिए मीलों की दूरी नहीं नापनी पड़ेगी। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में ही कला के साथ-साथ विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई करवाई जाएगी। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है। शर्तें पूरी करने वाले स्कूलों में अगले सत्र से नए संकाय में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सरकारी स्कूलों के छात्रों में विज्ञान और वाणिज्य संकायों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया। प्रदेश में कुल 1967 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। शहरों में स्थित ज्यादातर स्कूलों में 11वीं और 12वीं में कला के साथ वाणिज्य और विज्ञान संकाय की पढ़ाई होती है, लेकिन गांवों के आधे से अधिक स्कूलों में तीनों संकाय पढ़ने की सुविधा नहीं। ऐसे में विज्ञान और वाणिज्य पढ़ने के इच्छुक बच्चों को दूसरे गांवों या शहर का रुख करना पड़ता है, वहीं काफी छात्र मजबूरन कला संकाय में ही दाखिला ले लेते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में स्कूलों में पर्याप्त मेधावी बच्चे, स्टाफ  और आधारभूत ढांचा उपलब्ध होगा उनमें यह विषय पढ़ाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App