एचआरटीसी के पास डेढ़ लाख छुट्टियां उधार

By: Nov 29th, 2017 12:01 am

शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परचिलकों को समय पर कंपनसेटरी लीव न देने का मामला निगम प्रबंधन के लिए अब गले की फांस बन गया है। अब ड्राइवर यूनियन ने भी हक न मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है। हालात ये हैं कि कर्मियों की 1.50 लाख कंपनसेटरी लीव निगम प्रबंधन के पास वर्ष के अंतिम माह तक भी पेंडिंग हैं। नियमों के खिलाफ रोकी गई छुट्टियों को लेने के लिए निगम कर्मचारियों ने भी निगम प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। कंपनसेटरी लीव मामले को लेकर मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारी निगम के कार्यकारी निदेशक से मिले। इस दौरान यूनियन की ओर से निगम प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया। ड्राइवर यूनियन का  कहना है कि साल खत्म होने वाला है, लेकिन चालकों और परिचालकों को अब भी छुट्टियां नहीं दी जा रही हैं। चालक और परिचालकों की औसतन 30 कंपनसेटरी लीव पेंडिंग पड़ी हैं। नियमानुसार कैलेंडर वर्ष में ही इन छुट्टियों को लिया जाना जरूरी है। अगर कर्मचारी छुट्टियां नहीं लेता है तो साल की समाप्ति पर ये खत्म हो जाती हैं। ऐसे में करीब छह हजार चालक और परिचालकों की कंपनसेटरी लीव अब लैप्स होने के कगार पर हैं। यूनियन का कहना है कि अगर अब भी कर्मचारियों की इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो मजबूरन अब अपना हक लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। यूनियन का कहना था कि निगम में बंधुआ मजदूरों की तरह चालक-परिचालकों से कार्य लिया जा रहा है और न तो उन्हें साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है और न ही उन्हें अवकाश के बदले अतिरिक्त भत्ता दिया जाता है। इसको लेकर एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों में रोष व्याप्त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App