ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका

By: Nov 22nd, 2017 12:06 am

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में मिली जगह

चेन्नई— तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर ने कहा कि वह लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे थे, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाना उनके लिए हैरानी भरा रहा। तेज गेंदबाज हरफनमौला हार्दिक पांड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई। शंकर ने कहा, वह काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था, जो सच हो गया। मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई। मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने कोे मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं।  भारत-ए के लिए खेल चुके 26 साल के शंकर ने कहा कि बतौर हरफनमौला इससे उन्हें परिपक्व होने में मदद मिली। तमिलनाडु के ऑलराउंडर ने कहा, भारत-ए टीम के साथ खेलकर मुझे बतौर हरफनमौला निखरने में मदद मिली। शंकर ने रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ शतक जमाया और लंबे स्पैल में गेंदबाजी भी की। अपनी फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा, मैंने फिटनेस पर काफी मेहनत की है। मैंने एनसीए में फिजियो और ट्रेनर के साथ रिहैबिलिटेशन में भाग लिया। इससे मैं मजबूत हुआ हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App