कंडाघाट में दो बसें जब्त

By: Nov 9th, 2017 12:10 am

आचार सहिता के उल्लंघन पर फ्लाइंग स्क्वायड की कार्रवाई, बैनर लगाना पड़ा महंगा

कंडाघाट —  कंडाघाट में बुधवार को फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने चैकिंग के दौरान दो निजी बसों द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों को लेकर दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर बसों को जब्त कर दिया। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी तहसीलदार कंडाघाट संजीत शर्मा ने दोनों बसों को सोलन आरटीओ के हवाले कर दिया। नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सात नवंबर शाम पांच बजे तक निर्देश जारी किए गए थे की पांच बजने के बात कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता स्पीकरों के माध्यम से प्रचार नहीं करेगा व न ही किसी पार्टी के झंडो का वाहनों में प्रयोग करेगा। बुधवार को करीब दो बजे जब फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी तहसीलदार कंडाघाट अपनी टीम के साथ कंडाघाट से वाकनाघाट की ओर जा रहे थे कि तभी शिमला से सोलन की ओर जा रही दो निजी बसों में पार्टियों के झंडे लगे पाए गए। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने बसों का पीछा कर इन बसों को पेट्रोल पंप के पास रोक। पूछताछ के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी तहसीलदार कंडाघाट संजीत शर्मा ने पाया की दोनों बसें जिनमें एचपी-63 ए-2428 व दूसरी बस नंबर एचपी-71-1629 जो कि बीना रुट के इस मार्ग पर चल रही है। चैकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के सदस्यों ने बसों में लगे पार्टिओं के झंडों को हटाया गया। उसके बाद बसों के अंदर की चैकिंग की गई। पूछताछ के दौरान दोनों बसों में बैठी करीब 74 सवारियों के पास टिकटें भी नहीं पाई गई, यह सब सवारियां बिना टिकट के ही सफर कर रही थी। मौके पर कार्रवाई करते हुए। सभी सवारियों को बसों से नीचे उतारा गया व सभी सवारियों को अन्य बसों में जाने को कहा गया। बसों में बैठी अधिकतर सवारियां सिरमौर के शिलाई गांव की थी। बस खाली होने के बात फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने इन दोनों बसों को बोंड कर लिया। फ्लाइंग स्क्वायड कंडाघाट के प्रभारी तहसीलदार संजीत शर्मा ने बताया कि दो निजी बसों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने व बीना रुट के शिमला-सोलन मार्ग पर चलने पर इन बसों को बोंड किया गया है। ये दिनों बसें शिलाई जा रही थी। इन दोनों बसों को बोंड करने के बात सोलन आरटीओ को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App