कलोल के छात्रों ने जाना शिवा कालेज का सिस्टम

By: Nov 26th, 2017 12:07 am

बिलासपुर— शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोल के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान शिवा इंस्टीच्यूट ऑफ  इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी संस्थान का एकदिवसीय दौरा किया। इस दौरान बच्चों ने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान बच्चे विभिन्न मशीनों की कार्यप्रणाली से भी रू-ब-रू हुए। शिवा संस्थान के निदेशक डा. वीरेंद्र भारद्वाज व प्रधानाचार्य डा. अमित बंसल ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा का महत्त्व बताया और रोजगार प्राप्त करने के लिए तकनीकी शिक्षा को एक अहम कड़ी बताया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्यकारी सदस्य मधु शर्मा व कैंपस मैनेजर मनोज गौत्तम ने विद्यार्थियों के मन में उपजी विभिन्न शंकाओं को दूर किया साथ ही छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी और छात्रों को उनके भावी भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App