कांग्रेस ने चंगर को दिया धोखा

By: Nov 1st, 2017 12:10 am

भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान जड़ा आरोप

नयनादेवी — नयनादेवी से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा चंगर क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है। मंगलवार को चंगर एरिया के तहत मजारी, कुदीनी, धलेत, पलसेड़, डोढबड़, इल्लेवाल, नैला, खेड़ी, नीलां और बासा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि बस्सी जनसभा में जनता की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने को लेकर न केवल कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बहसबाजी की गई ,बल्कि विधायक का अपमान भी किया गया लेकिन यह नहीं सोचा कि यह विधायक का नहीं बल्कि जनता का अपमान है। अब जनता इसका भी चुनाव में हिसाब चुकता करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय नए कार्य करवाना तो दूर, पूर्व में बीजेपी सरकार के समय शुरू किए गए कार्य भी बंद करवा दिए गए। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए विधायक की अनदेखी कर जिन्हें जनता ने नकार दिया था उन्हें कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट रैंक देकर चेयरमैन बना दिया। रणधीर शर्मा ने कहा कि सौ करोड़ लागत की चंगर एरिया मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए स्थापित किए गए आईपीएच के डिवीजन को आईपीएच मंत्री के एरिया मतियाना के लिए शिफ्ट कर दिया गया, तो इस पर कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त रामलाल ठाकुर कुछ भी नहीं कर पाए। इसके साथ आनंदपुर-नयनादेवी रोप-वे के लिए बीजेपी सरकार के समय हुए समझौते को रद्द कर दिया गय,ा लेकिन इस पर भी सरकार के समक्ष पैरवी नहीं कर पाए। यही नहीं चंगर क्षेत्र की सड़क पर लगाए गए बैरियर को बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद हटवाया था। बीजेपी के समय तैयार की गई पीने की पानी की स्कीमों के साथ-साथ सात सड़कों का कार्य भी शुरू नहीं करवाया जा सका। इस मौके पर पांच साल में विधायक निधि द्वारा किए गए विकास कार्यों से खुश होकर मजारी में रणधीर शर्मा को लोगों ने सिक्कों से तोला और इस दौरान करनैल सिंह, भगत सिंह, दर्शन सिंह, किशन सिंह के साथ ही विनोद कुमार, बाबूराम, विष्णू, तरसेम खान, राम सिंह, सतनाम, तारो देवी, विजय कुमार, गगन सिंह और रामू ने बीजेपी का दामन थामा। रणधीर शर्मा ने उनका हार पहनाकर स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App