कांग्रेस ने बेगाना कर दिया हमीरपुर

By: Nov 1st, 2017 12:10 am

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने बोला हमला

हमीरपुर  — विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही हमीरपुर के साथ सौतेला व्यवहार किया है। इस बार भी कांग्रेस कार्यकाल में वैसा ही व्यवहार कांग्रेस सरकार का हमीरपुर से देखने को मिला है। यह बात उन्होंने ग्राम केंद्र बाड़ी, ललीण व नेरी में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस नेता विकास की बात करने लग पड़े हैं। सत्ता हासिल करने के बाद विकास के दावे भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही कर्मचारी चयन बोर्ड से 12 विभागों के लगभग भर्ती प्रक्रिया को बोर्ड पर ज्यादा काम के बोझ का बहाना बनाकर कर्मचारी चयन आयोग शिमला में स्थानांतरित कर दिया। उस समय हमीरपुर के कांग्रेस नेता कहां थे। आज ये नेता हमीरपुर के हितैषी बनने का ढोंग रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर एक भी पैसा कांग्रेस सरकार खर्च नहीं कर पाई है। वर्तमान में शहर में में पार्किंग की बात हो, वाइपास के पाए नए बस अड्डे का निर्माण, शहर में निर्माणाधीन पेयजल योजना तथा विद्यार्थियों के लिए पूर्व भाजपा सरकार ने हमीरपुर को तकनीकी विश्वविद्यालय की सौगात दी थी। उस पर भी कांग्रेस सरकार टस से मस नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से मुलाकत कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।  इस जन-संपर्क अभियान में उनके साथ मंडल महामंत्री राजेश गौत्तम शर्मा, विशाल पठानिया, सोनू पटियाल, अनिल, राजकुमार, विपिन, जोगिंद्र ठाकुर, विजय कुमार, रविदत्त शर्मा, अजय कुमार, सीता राम, जगदीश चंद, मदन लाल, बबलू कुमार, श्याम लाल, गरीब दास, ध्यान सिंह, अमर सिंह, राजेश चोपड़ा, मेहर चंद एवं युवा मोर्चा की टीम व स्थानीय जनता उपस्थित रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App