किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का प्रीमियम

By: Nov 16th, 2017 12:01 am

सुंदरनगर  —  गेहूं बिजाई का समय सिर पर है और किसानों को गत सीजन में किए गए गेहूं के बीमे की प्रीमियम राशि अभी तक नहीं मिली है। इसके लिए हिमाचल किसान यूनियन आगे आई और अपने स्तर पर किसानों को गेहूं की बर्बाद हुई फसल की बीमा राशि इंश्योरेंस कंपनी से दिलवाने के लिए आंदोलन भी किया। अंत में यूनियन के राज्य महासचिव सीता राम वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सारी समस्या के बारे में अवगत करवाया और संबंधित बीमा कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके बाद पीएमओ कार्यालय से यूनियन को जबाव आया कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को 98 प्रतिशत की राशि बीमा कंपनी को जारी कर दी है। शेष दो प्रतिशत बीमा कंपनी की ओर से देय किया जाना है। बीमा कंपनी के सचिव को भी निर्देश जारी कर दिए गए, लेकिन बावजूद इसके तीन माह बाद भी किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं दिया गया है। बता दें कि मंडी जिला में किसानों का 37 लाख रुपए का नुकसान हुआ था, लेकिन बर्बाद हुई फसल के नुकसान का मुआवजा न मिलने से किसान स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App