गोविंद एसजीपीसी के नए प्रधान

By: Nov 30th, 2017 12:02 am

अमृतसर – संत हरचंद सिंह लौंगोवाल के करीबी और चालक तथा अकाली सरकार में मंत्री रह चुके गोविंद सिंह लौंगोवाल को बुधवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव में प्रधान पद के लिए चुना गया है। श्री लौंगोवाल को 154 तथा उनके  प्रतिद्वंद्वी पंथक फ्रंट के उम्मीदवार अमरीक सिंह शाहपुर को 15 मत प्राप्त हुए। तेजा सिंह समुद्री हाल में आयोजित आम सभा में हुए चुनाव में कुल 170 सदस्य उपस्थित थे, जिनमें से एक सदस्य हरदीप सिंह मोहाली ने मतदान नहीं किया। इसके अतिरिक्त शिरोमणि समिति की पंद्रह सदस्यीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया, जिसमें रघवीर सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, हरपाल सिंह जल्ला को कनिष्ठ उपप्रधान और गुरवचन सिह कर्मूवाल को महासचिव नियुक्त किया गया है। अन्य सदस्यों में संजय सिंह, भगवंत सिंह सियालका, लखवीर सिंह , गुरमीत कौर कपूरथला, गुरप्रीत सिंह , गुरदेव सिंह, हरदेव सिंह , बाबा गुरमीत सिंह, नवतेज सिंह कोनी, अमरीक सिह शाहपुर तथा रविंदर सिंह मुक्तसर शामिल हैं। एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर ने अकाली दल के धनौला तथा धूरी से चार वार विधायक रहे चुके गोविंद सिह लौंगोवाल के नाम की सिफारिश जिसका अनुमोदन मनजीत सिंह ने किया। गोविंद सिंह लौंगोवाल संत हरचंद सिह लौंगोवाल के करीबी तथा चालक रह चुके हैं। सुखदेव सिंह भौर के पंथक फ्रंट के जसवंत सिंह पुडैल ने डेरा बाबा नानक सिंह से एसजीपीसी के सदस्य अमरीक सिंह शाहपुर के नाम की सिफारिश की जिससे चुनाव की स्थिति बनी। एसजीपीसी के नवनिर्वाचित प्रधान गोविंद सिंह लौंगोवाल संत हरचंद सिंह लौंगोवाल के करीबी तथा चालक रह चुके हैं। उन्होंने 1985, 1997 और 2002 में धनौला से विधायक तथा 2015 में सूनाम से विधानसभा का उपचुनाव जीता। हालांकि 2017 में गोविंद सिंह सूनाम से विधानसभा के चुनाव में हार गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App