चुनाव में महिला कर्मियों के जजबे को सलाम

By: Nov 14th, 2017 12:05 am

कुल्लू – चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार इस बार महिला अधिकारियों से लेकर सुरक्षा का जिम्मा भी महिलाओं के कंधों पर था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। ये शब्द लाहुल-स्पीति के उपयुक्त देवा सिंह नेगी ने कहे हैं। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लाहुल में जिस्पा पोलिंग बूथ तथा स्पीति के तशीगंग पोलिंग बूथ को महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सुपुर्द चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार किया गया था। प्रशिक्षण से लेकर चुनाव संपन्न कराने तक इनका अमूल्य योगदान रहा है। उपायुक्त ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सिर्फ उनको मौका मिलना चाहिए। उधर, जिस्पा पोलिंग बूथ से सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करा चुके टीम के मुख्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की अध्यापिका राम प्यारी का कहना है कि यह उनके लिए जिंदगी में एक सुनहरा अवसर था। उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा में भी महिला कर्मियों ने बहुत बेहतर काम किया। राम प्यारी के मुताबिक जिस्पा पोलिंग बूथ में 73.12 मतदान हुआ। उनके टीम के सभी सदस्यों ने चुनाव आयोग के इस फैसले के लिए और लाहुल-स्पीति के उपायुक्त का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App