जंगल में बकरियां चराने गए अधेड़ की ढांक से गिरकर मौत

By: Nov 12th, 2017 12:01 am

पद्धर — उपमंडल की समीपवर्ती ग्राम पंचायत नौहली के सजेहड़ गांव में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो जाने का समाचार है। मामला पुलिस थाना जोगिंदरनगर के अधीन पड़ता है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंद्रमणि पुत्र तुलसी राम समीप के जंगल में भेड़-बकरियां चराने गया था। चंद्रमणि के घर नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीण उसे ढूंढने जंगल को रवाना हुए। इस बीच ग्रामीणों को कुछेक बकरियां रझौण और खजरी के जंगल में मिलीं। अंधेरे में चंद्रमणि का सुराग न लगने पर रात करीब 10.30 बजे जरल के जंगल में उसका शव ढांक से नीचे किनारे पर मिला। पंचायत प्रधान रमा देवी और उपप्रधान अनिल राणा ने बताया कि गिरने के बाद चंद्रमणि ने उठने की कोशिश की थी। दूसरे दिन सुबह स्पाट विजिट करने पर पाया कि जिस ढांक से चंद्रमणि गिरा है, वहां से घायल अवस्था में चलकर उसने दुसरे रास्ते से बाहर निकलने की कोशिश की है। पंचायत के उपप्रधान अनिल राणा ने कहा कि चंद्रमणि की लगभग एक दर्जन बकरियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीन दर्जन के करीब बकरियां रझौण और खजरी के जंगल से मिली हैं। दोनों पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि चंद्रमणि गरीब परिवार से संबंध रखता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चंद्रमणि के परिवार की आर्थिक मदद की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App