जागरूकता दौड़ में अभय फर्स्ट

By: Nov 29th, 2017 12:08 am

मंडी — डीएवी सेंटेनेरी पब्लिक स्कूल मंडी ने लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करने हेतु मंगलवार को एनसीसी दिवस व संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता दौड़ का आयोजन किया। जागरूकता दौड़ का शुभारंभ प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया की उपस्थिति में उनके कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर किया गया। ये दौड़ विद्यालय प्रांगण से पुरानी मंडी होते हुए भीमाकाली मंदिर तक और फिर वापस विद्यालय प्रांगण तक हुई, जिसमें लगभग 50 छात्राएं व 100 छात्रों सहित 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। दौड़ के विजेताओं को प्रथमए द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार अभय 11वीं एवं तनीषा नौवीं, द्वितीय पुरस्कार राघव दसवीं एवं मुस्कान नौवीं, तृतीय पुरस्कार सुदीप दसवीं एवं निधि नौवीं ने  प्राप्त किया।   विद्यालय के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया की उपस्थिति में पुरस्कार में मिली राशि सभी विजेताओं ने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान को दान में दे दी। विजेताओं में ऐसी भावना देखकर प्रधानाचार्य अत्यंत प्रसन्न हुए और विजेताओं को आशीर्वाद देते हुए सभी बच्चों को ये संदेश दिया कि विद्यालय भविष्य में भी इस तरह  की गतिविधियां बड़े स्तर  पर करवाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App