टांकेबाज कंडक्टर सस्पेंड

By: Nov 29th, 2017 12:01 am

बस में 18 सवारियों को नहीं दिए थे टिकट

हमीरपुर – एचआरटीसी की बस में कंडक्टर को टांका लगाते रंगे हाथ पकड़ा गया है। चैकिंग के दौरान बस में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री बिना टिकट के ही सफर कर रहे थे। इस पर संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर से दांदडू जा रही बस को जब फाहल-प्लासी में चैकिंग के लिए रोका गया, तो पाया गया कि बस में 18 यात्री बिना टिकट के सफर कर रहे थे। यात्रियों से जब टिकट मांगा, तो उन्होंने बताया कि टिकट के पैसे दे दिए हैं, लेकिन कंडक्टर ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इसके चलते कंडक्टर को 54 रुपए का टांका लगाते पकड़ा गया। इसके बाद चैकिंग करने वाली टीम ने इसकी रिपोर्ट आरएम हमीरपुर को सौंप दी। उसके उपरांत आरएम हमीरपुर ने संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। गौर हो कि निगम की टीम जिला भर में दिन-रात घूम रही हैं। सूत्रों की मानें तो निगम के कुछ कंडक्टरों ने एक व्हाट्सऐप गु्रप तैयार किया है। इसमें पल-पल की अपडेट डाली जाती रहती है। गु्रप के किसी भी सदस्य को अगर चैकिंग टीम का वाहन दिखाई देता है, तो वह इसका मैसेज गु्रप में डाल देता है। इसके चलते कंडक्टर पहले से ही सावधान हो जाते हैं। इसके चलते भी उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा है। इसी के चलते टांका लगाने वाले कुछ कंडक्टर अभी तक विभाग की पकड़ से बचे हुए हैं। एचआरटीसी के कार्यकारी आरएम देशराज धीमान का कहना है कि हमीरपुर से दांदडू जा रही बस में कंडक्टर को रंगे हाथ टांका लगाते पकड़ा गया है। इसके चलते उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बसों में टांका लगाने वाले परिचालकों से सख्ती से निपटा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App