डिपुओं से चीनी गायब

By: Nov 15th, 2017 12:05 am

 हमीरपुर —सस्ते राशन की दुकानों से चीनी व सरसों तेल गायब हो गया है। राशनकार्ड धारकों को बाजार से महंगे दामों पर सामान खरीदना होगा। आधा-अधूरा राशन मिलने से राशनकार्ड खासे परेशान हैं। उन्हें महंगाई के दौर में रसोई खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। जिला के एपीएल, बीपीएल, अंतोदय व पीएच राशनकार्ड धारकों को नवंबर माह में चीनी का कोटा नहीं मिल पाया है। यही नहीं राशनकार्ड धारकों को इस बार तेल में कोई च्वाइस नहीं मिल पाएगी। डिपुओं में सिर्फ रिफाइंड तेल ही पहुंच पाया है, जबकि सरसों तेल गायब चल रहा है। इसके चलते उन्हें इस बार रिफाइंड तेल से ही संतुष्टि करनी होगी। सूत्रों की मानें, तो डिपुओं में इससे पूर्व सरसों तेल 80 फीसदी व रिफाइंड तेल 20 फीसदी के तहत बांटा जा रहा था। राशनकार्ड धारक भी च्वाइस के तहत तेल खरीद सकते थे। उन्हें इस बार बाजार से महंगे दामों पर सामान खरीदना होगा। हालांकि डिपुओं में च्वाइस की दालें उपलब्ध हैं। राशनकार्ड धारक छह दालों से कोई भी मनपंसद की तीन दालें खरीद सकते हैं। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान का कहना है कि राशनकार्ड धारकों को जरूर सरसों तेल से वंचित रहना पड़ेगा। जबकि चीनी की सप्लाई रूटीन में भेजी गई है, अगर डिपुओं में चीनी की सप्लाई नहीं पहुंची है तो इसकी जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App