डेंगू-पीलिया के खात्मे की तैयारी

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

सोलन — उपायुक्त राकेश कंवर ने कहा कि सोलन जिला में पहली दिसंबर से 15 दिसंबर तक जल भंडारण टैंकों की सफाई के लिए विशेष अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। राकेश कंवर बुधवार को यहां डेंगू, जलजनित रोगों पीलिया, जठरांत्र शोथ (गेस्ट्रोएनटराइटिस), अतिसार की रोकथाम के लिए समुचित योजना तैयार करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राकेश कंवर ने जिला के सभी शिक्षण संस्थानों तथा सभी सरकारी कार्यालयों को निर्देश दिए कि 15 दिसंबर तक अपने-अपने जल भंडारण टैंकों की सफाई सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने जिला की सभी नगर परिषदों तथा नगर पंचायत को निर्देश दिए कि उक्त समयावधि में सभी आवास मालिकों से भी जल भंडारण टैंकों की सफाई करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान शीतकालीन अवकाश की समाप्ति के उपरांत प्रथम सप्ताह में भी अपने जल भंडारण टैंकों को साफ  करेंगे। उन्होंने उप निदेशक उच्च शिक्षा तथा प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों को इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी करें। राकेश कंवर ने कहा कि जल जनित रोगों से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि साफ-सफाई सुनिश्चित बनाई जाए तथा जल के स्त्रोत साफ  रखे जाएं। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि व्यापक स्तर पर जल शुद्धिकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले बलीचिंग पाउडर का उचित भंडारण किया जाए तथा इसे नमी से दूर रखा जाए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, जिला योजना अधिकारी सतीश अग्रवाल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डा. चंद्रेशवर शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, चिकित्सक, विभिन्न खंड चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App