तीन साल से ठप सिंचाई योजना

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

 डैहर —  डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरोटी के समलेहू गांव में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के निर्माण की जद में आने के कारण पिछले तीन साल से गांव की कई बीघा उपजाऊ भूमि बिना पानी के कारण बंजर हो रही है। बताते चलें कि समलेहू गांव के तीन दर्जन परिवारों की बेशकिमती उपजाऊ भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करने वाली योजना तीन वर्ष पूर्व फोरलेन की जद में आने के कारण ठप पड़ गई थी । योजना को पूर्ण रूप से तैयार करने को लेकर फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा ग्रामीणों को एक वर्ष के अंदर स्कीम को पुनः चालू करने का वादा किया गया था, जिसके बाद आज तीन साल बाद भी ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा प्रदान करना तो दूर खेतों को जाने वाले रास्तों का भी कोई नामोनिशान तक नहीं बचा है। समलेहू गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो उनकी बेशकीमती उपजाऊ भूमि फोरलेन की जद में आने के कारण हाथ से चली गई, लेकिन उनके बाद उनकी बची हुई भूमि पर भी फोरलेन कंपनी की लापरवाही भारी पड़ रही है। उपजाऊ भूमि पर सिंचाई सुविधा न होने के कारण उनकी भूमि धीरे-धीरे बंजर होती जा रही है। समलेहू गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उनकी सिंचाई सुविधा प्रदान करने वाली एकमात्र योजना फोरलेन निर्माण के कारण धवस्त हो गई थी। समलेहू गांव के ग्रामीणों में सन्नी, अजय, लेख राम, सुरेंद्र, भागीरथ, राजकुमार, हेमराज, डिंपल, श्याम लाल, बबलू, कमलू, प्रेम लाल व अन्य ने बताया कि तीन वर्षों से सिंचाई योजना ठप होने के कारण उन्हें आर्थिक संकट के साथ साथ  उपजाऊ भूमि के बंजर होने का खतरा लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गत कई महीनों से फोरलेन निर्माण पूर्णतः ठप है । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वे फोरलेन निर्माण कंपनी से गांव की सिंचाई सुविधा को जल्द से जल्द निर्माण करवाकर उन्हें राहत प्रदान करें।

पेंशन न मिलने से खफा एचआरटीसी पेंशनर्ज

मंडी — हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनर्ज ने समय पर पेंशन व भत्तों का भुगतान न होने पर अब संघर्ष शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बुधवार को परिवहन निगम पेंशनर्ज कल्याण संगठन की बैठक मंडी में आयोजित की गई। बैठक की  अध्यक्षता पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपाल ने की। बैठक में दो माह की पेंशन व जुलाई 2015 से लंबित भत्तों की अदायगी न होने पर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन के प्रधान बृज लाल, उपप्रधान रोशन लाल, श्यामा प्रसाद चटर्जी, गौरी दत्त शर्मा, धर्मपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App