थाना विद्युत प्रोजेक्ट भाजपा की प्राथमिकता

By: Nov 2nd, 2017 12:05 am

जोगिंद्रनगर से प्रत्याशी गुलाब सिंह ने जारी किया विजन डाक्यूमेंट, निगम का डिपो भी खुलवाएंगे

जोगिंद्रनगर —  जोगिंद्रनगर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर ने बुधवार को जोगिंद्रनगर भाजपा का विजन डाक्यूमेंट जारी किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा जोगिंद्रनगर क्षेत्र के विकास को लेकर कृतसंकल्प है। यहां निर्मित होने वाली 191 मेगावाट की  थाना-पलौण विद्युत परियोजना का काम शुरू करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देने वाली इस परियोजना का मुख्य कार्यालय जोगिंद्रनगर में स्थापित किया जाएगा । गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके अतिरिक्त जोगिंद्रनगर में परिवहन निगम का डिपो कार्यालय खुलवाना, मकरीड़ी में उपतहसील कार्यालय, लडभड़ोल में एसडीएम कार्यालय, चौंतड़ा में सिंचाई एवं  जनस्वास्थ्य विभाग का मंडल कार्यालय व मकरीड़ी में उपमंडल कार्यालय खुलवाने के साथ-साथ क्षेत्र की तमाम कच्ची सड़कों को पक्का किया जाएगा तथा छूटे हुए गांवों को सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी तथा क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं के दृष्टिगत जोगिंद्रनगर से माता बंडेरी मंदिर तक प्रस्तावित रोप-वे परियोजना के निर्माण के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जाएंगे तथा आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए विशेष कार्यदल का गठन किया जाएगा व क्षेत्र में 200 पशुओं की क्षमता वाला गोसदन खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लडभड़ोल में कालेज भवन का निर्माण युद्ध स्तर पर करवाया जाएगा व लडभड़ोल में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए प्रभावशाली पेयजल योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। गुलाब सिंह ने कहा कि  उनके द्वारा लड़ा जाने वाला विधानसभा का चुनाव उनका अंतिम चुनाव है व इसके पश्चात वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, । गुलाब सिंह ठाकुर ने पार्टी हाइकमान द्वारा प्रो. पे्रम कुमार धूमल को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री घोषित करने के निर्णय को सही समय पर सही फैसला करार दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App