दीपक योद्धा टैंक लांच

By: Nov 17th, 2017 12:01 am

जालंधर — दीपक वाटर टैंक ने रोटो मोल्डिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके मार्केट में दीपक योद्धा टैंक लांच किया है। इस टैंक की 500, 750, 1000 लीटर संग्रहण तक की क्षमता होगी। नई टेक्नोलॉजी से बने दीपक योद्धा टैंक की डिमांड हिमाचल, पंजाब में है। यह टैंक पानी को बाहरी तापमान से सुरक्षित, साफ एवं गंध मुक्त रखता है। कंपनी लगातार अपने उत्पाद रेंज एवं बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में है। दीपक वाटर सोलूशन के अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए बलोमोल्डिंग वाटर टैंक जो कि तीन लेयर व चार लेयर पूरे हिमाचल में कंपनी के डीलरों पर उपलब्ध हैं। कंपनी मुख्यतः टैंक, सीपीवीसी पाइप, पीपीआरसी पाइप, गारडन पाइप, एसडब्ल्यूआर पाइप, एएसटीएम पाइप, एग्रीकल्चर पाइप व अन्य प्रकार की फिटिंग बना रही है।  कंपनी के एमडी दीपक अग्रवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमारी अहम मार्केट है। लोगों की समस्या एंव डिमांड को मद्देनजर रखते हुए हम अपने प्रोडक्ट्स को हिमाचल के बाजार में उतारते हैं। कंपनी नई स्कीमों के साथ-साथ व्यापारियों को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App