दो दिन से कोकसर में मदद का इंतजार

By: Nov 19th, 2017 12:01 am

कुल्लू  – जिला लाहुल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी कोकसर में फंसे साठ लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगी है। यहां सेना के जवानों सहित मजदूर और सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवा दो दिनों से फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इन्हें रोहतांग पार करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं डीसी सहित एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी जिला से बाहर हैं, जिस कारण यहां पर आपदा प्रबंधन की भी पोल खुल गई है। अब कोकसर में फंसे लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वे यहां से बाहर कैसे निकलें। जानकारी के अनुसार कोकसर में 14 इंच बर्फबारी हुई है। तापमान माइनस में है। लाहुल से कुल्लू से आने वाले लोग शुक्रवार से लेकर कोकसर में फंसे हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन जिला से बाहर है। ऐसे में अब लोग किस तरह से लाहुल से कुल्लू पहुंच सकता है, यह उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। लोगों को बर्फ के ढेर के बीच कड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को यह पता है कि अभी लाहुल में मंडी, नेपाल सहित अन्य जिलों के मजदूर यहीं पर है। यही नहीं शुक्रवार को 60 के करीब लोग लाहुल से कुल्लू की तरफ आ रहे थे कि कोकसर के पास उन्हें रोका गया। हालांकि इस दौरान मौसम थोड़ा साफ था बताया जा रहा है,लेकिन उस दौरान कोकसर रेस्क्यू दल ने उन्हें वहां से आगे जाने नहीं दिया। उसी दौरान मनाली की तरफ से तीन गाडि़यां केलांग पहुंची। पहले दिन जब बर्फ कम थी तो रेस्क्यू दल भी लोगों को आर-पार नहीं कर पाया। वहीं, कम बर्फबारी में मार्ग से बर्फ हटाने के लिए प्रशासन सहित बीआरओ ने भी कोई हामी नहीं भरी। इसके बाद मौसम ने फिर करवट ली और रोहतांग दर्रा पर बर्फ का क्रम जारी रहा, जिससे और ज्यादा दिक्कत शुरू हुई। शुक्रवार रात और शनिवार को रोहतांग दर्रा पर ज्यादा बर्फबारी हुई और दो दिनों से 60 के करीब लोग कोकसर में ही फंसे हुए हैं। मदद न मिलने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App