नोटबंदी का आइडिया देने वाले ही नाखुश

By: Nov 8th, 2017 12:08 am

नई दिल्ली— नोटबंदी का एक साल हो चुका है। नोटबंदी को अपना आइडिया बताने वाले अर्थक्रांति के अनिल बोकिल तो आपको याद ही होंगे। नोटबंदी के एक साल पर अनिल बोकिल कहते हैं कि नोटबंदी सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा और कड़ा कदम था, लेकिन अर्थव्यवस्था से ब्लैक मनी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार को इससे भी बड़ा कदम उठाना होगा। बोकिल का मानना है कि देश के हालिया टैक्स सिस्टम को खत्म करके ही कालाधन खत्म किया जा सकता है। अनिल बोकिल के संगठन अर्थक्रांति ने नोटबंदी के घोषणा से पहले पीएम मोदी को पांच प्वाइंट्स की प्रेजेंटेशन दी थी। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर बोकिल मानते हैं कि नोटबंदी अधूरा है, जब तक सभी टैक्स को खत्म कर बैंकिंग ट्रांजेक्शन टैक्स नहीं लाया जाता। बोकिल कहते हैं कि सरकार द्वारा उठाया गया कदम नोटबंदी नहीं डी-करंसीफिकेशन था। अगर नोटबंदी पर जारी आरबीआई के आंकड़ों के देखें तो नोटबंदी ढांचागत सुधारों की शुरुआत है। इकॉनोमी को बैलेंस करने के लिए यह जरूरी था। बोकिल ने कहा कि मोदी सरकार ने उनकी पूरी तरह से बात नहीं मानी। हम टैक्स को पूरी तरह से खत्म करने पर विश्वास रखते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App