नौ महीने में पहली बार घटी गाडि़यों की बिक्री

By: Nov 11th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— त्योहारी मौसम में कारों तथा दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री कम रहने से अक्तूबर में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 2162164 इकाई रह गई। पिछले साल अक्तूबर में यह 2201489 इकाई रही थी। इस साल जनवरी के बाद देश में वाहनों की कुल बिक्री पहली बार घटी है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में फरवरी और कारों की बिक्री में जून के बाद पहली बार गिरावट देखी गई है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने अक्तूबर के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि त्योहारी मौसम को देखते हुए सितंबर में डीलरों ने यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की काफी बड़ी इनवेंटरी तैयार कर ली थी, जिससे वाहनों की कुल थोक बिक्री सितंबर में दस फीसदी बढ़ी थी। खुदरा बिक्री कमजोर रहने के कारण इनवेंटरी पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई। इस कारण अक्तूबर में थोक बिक्री में गिरावट देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर में कारों की बिक्री घटने से यात्री वाहनों की बिक्री 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 279837 इकाई रह गई। इसमें कारों की बिक्री 5.32 फीसदी घटकर 184666 इकाई पर आ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App