पंचकूला की तर्ज पर विकसित हो रहा परवाणू

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

ठाकुर दास बोले, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का अहम योगदान

परवाणू —  परवाणू नगर परिषद क्षेत्र को पंचकूला की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि परवाणू में विकास कार्यो को गति देने में प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि नप परवाणू के अध्यक्ष  बनने के पहले दिन से ही परवाणू को पंचकूला शहर की लुक देने की उनकी सोच रही है, जिसके लिए उन्होंने परवाणू शहर और साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों को 26 करोड़ की लागत से कसौली रोड, कामली रोड और परवाणू बैरियर से टिंबर ट्रेल तक की सड़कों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।  इंडस्ट्रियल विभाग द्वारा सड़कों के लिए 1.80 लाख स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 90 लाख रुपए खर्च भी हो चुके हैं। इसी फंड से शहर का बैंक स्क्वायर से सिरमौर चौक, कसौली रोड फाटक पर व परवाणू के गबेरियल रोड, सड़क को इंटर लॉकिंग टाइलों से बनाया जा रहा है, जिसका काम भी शुरू हो चूका है इसके अतिरिक्त शहर की अन्य सड़कों को भी इंटर लॉकिंग टाइलों से बनाया गया है जिसकी पुरे शहर में प्रशंसा हो रही है।  फ्रांस सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के पांच शहरों मनाली, बिलासपुर, पालमपुर, नाहन, परवाणू के सीवरेज सिस्टम को नए तरीके से निर्माण के लिए 110 करोड़ रुपए फंड की व्यवस्था की जा रही है, जिससे  शहर के सीवरेज सिस्टम की शकल ही बदल जाएगी। परवाणू में उनके अध्यक्ष बनने के समय से ही सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था  चरमराई हुई थी, जिसको सुधारने के लिए कार्य किया गया और इसके लिए बजट भी उपलब्ध करवाया गया, जिसमें शहर के  सभी वार्डों के साथ-साथ लगते टकसाल ग्रामीण क्षेत्र के सीवरेज सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जिसका कार्य भी शुरू हो चुका है और थोड़े समय में ही लोगों को सीवरेज समस्या से पूर्णतया निजात मिल जाएगी । परवाणू शहर में पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिए कौशल्या नदी पर हिमुडा के माध्यम से  चैक डेम का कार्य किया जा रहा है, जिसमें आधुनिक विद्युत मोटरों से एक साल के अंदर ही गर्मियों के मौसम में भी परवाणू के नागरिकों को दो घंटे प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। परवाणू में प्रदेश का सबसे स्वच्छ पेयजल परवाणू में उपलब्ध करवाया जा रहा है। चैक डेम बनने से पेयजल की आपूर्ति और बढ़ जाएगी, जिससे परवाणू में पेयजल की कोई किलत नहीं होगी इसके लिए वे प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App