पल्होड़ी-हरिपुरखोल में सीएम की घोषणा नहीं हुई पूरी

By: Nov 5th, 2017 12:10 am

नाहन— कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिमों को हमेशा ही वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। कभी भी कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों के हितों की पैरवी नहीं की। यह बात चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता एवं नाहन से भाजपा ्रप्रत्याशी डा. राजीव बिंदल ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक माना और समुदाय के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि 70 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है और बदले में समुदाय को गरीबी, पिछड़ापन और उपेक्षा दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों की स्थिति ऐसी है कि यहां पीने का साफ पानी नहीं है, सड़कें नहीं हैं, युवाओं को रोजगार नहीं है, स्वास्थ्य संस्थान नहीं हैं। शनिवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के पल्होड़ी, हरिपुरखोल, मेहतावाला, कोदेवाला, पड़दूनी और रामपुर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर डा. बिंदल ने कहा कि पिछले दिनों वीरभद्र सिंह हेलीकॉप्टर से यहां आए थे और लोगों से वायदा किया था कि छह माह के भीतर सड़क बनेगी, पीने का पानी मिलेगा, परंतु अभी तक लोगों को कुछ नहीं मिला। भाजपा को पल्होड़ी ग्राम पंचायत में एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जब ग्राम पंचायत की प्रधान इसराना बेगम अपने पति गुलाम मोहम्मद सहित भाजपा में शमिल हुई। डा. राजीव बिंदल के शनिवार को पल्होड़ी जनसंपर्क के दौरान इसराना बेगम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के लिए मजबूती से कार्य करने का संकल्प लिया।

बिंदल के प्रचार में उतरा गोरखा समुदाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धौलाकुआं की ऐतिहासिक रैली के उपरांत डा. बिंदल को समर्थन देने वालां में एक समुदाय का नाम और जुड़ गया है। सिरमौर जिला गोरखा सभा के वरिष्ठ सदस्यों ने डा. बिंदल को समर्थन देते हुए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया है। शनिवार को सिरमौर जिला गोरखा सभा के प्रधान खेम बहादुर, महासचिव अनिल थापा, बीडीसी सदस्य स्नेह लता गुरंग, पूर्व प्रधान राम सिंह थापा, योगिंद्र गुरंग, मनोज व अन्य सदस्यों ने बनकला पंचायत तथा शंभूवाला में डोर टू डोर जाकर डा. बिंदल के लिए वोट मांगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App