पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के दीपक चुने ‘मैन आफ दि मैच’

By: Nov 11th, 2017 12:10 am

20वें सब जूनियर अंतरविद्यालयी हाकी टूर्नामेंट में रोचक मुकाबले

 सोलन— पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में लड़कों की 20वीं सब जूनियर अंतरविद्यालयी हाकी टूर्नामेंट के दूसरे मेजबान स्कूल पाइनग्रोव ने अपने दूसरे मैच में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए ट्रॉफी की दावेदारी की और एक आगे बढ़ाया। मेजबान स्कूल ने अपने विरोधी दि लारेंस स्कूल सनावर को 2-0 से हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा। दीपक और मेहताब ने एक बारी फिर बढि़या खेल दिखाते हुए विरोधी टीम की रक्षा पंक्ति हिला कर रख दी। दीपक ने मैच के आठवें मिनट और अड़तालीसवें मिलट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दाग कर अपनी टीम को विजय दिलाई, जबकि दि लारेंस स्कूल सनावर की टीम कोई भी गोल न कर सकी और उन्हें मुंह की खानी पड़ी। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के दीपक को मैन आफ दि मैच से पुरस्कृत किया। एक अन्य मैच में विशप काटन स्कूल शिमला ने सिंधिया स्कूल ग्वालियर को 10-0 से हराकर अपनी टीम को शानदार विजय दिलाई।ह विशप काटन स्कूल के लिए पूर्ण राजटा ने चार गोल किए जबकि दक्ष और मनन ने 3-3 गोल किए। सिंधिया स्कूल ग्वालियर की टीम में सीभ नए खिलाड़ी थे जिसके कारण उन्हें मुंह की खानी पड़ी। बिशप काटन स्कूल के पूर्ण को मैन ऑफ दि मैच से सम्मानित किया गया। वहीं एक अन्य मैच में दि लारेंस स्कूल सनावर और मेयो कालेज अजमेर के मध्य खेला गया। मैच शुरू होते ही दि लारेंस स्कूल सनावर टीम ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और एक के बाद एक गोल करने में सफल हुई। दि लारेंस स्कूल सनावर के जयराज ने अपना आक्रमक खेल दिखाते हुए मैच के चौदहवें और इक्कतीसवें मिनट में दो गोल करके विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। वहीं मेयो कालेज अजमेर की टीम ने अपनी रक्षात्मक रणनीति तो बदली, लेकिन टीम कोई भी गोल करने में सफल न हुई। इसलिए दि लारेंस स्कूल सनावर के जयराज को मैन ऑफ दि मैच से पुरस्कृत किया। एक के बाद एक खेले गए मैच में पीपीएस नाभा ने बिशप काटन स्कूल शिमला को 3-0 से हराकर अपनी टीम की विजय दिलाई। पीपीएस नाभा के गुरमुख और जसकरण ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को सैमी फाइनल में प्रवेश करवाया। नाभा के गुरमुख ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए और जसकरण को एक गोल करने का मौका मिला। नाभा के गुरमुख को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। दिन के अंतिम मैच में मेजबान स्कूल पाइनग्रोव ने एक रोमांचक मैच में मेयो कालेज अजमेर को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं मेयो कालेज अजमेर के खिलाडि़यों ने भी मैच में वापस आने का भरसक प्रयत्न किया परंतु पाइनग्रोव की रक्षा पंक्ति ने उनकी एक न चलने दी। मेजबाद स्कूल के दीपक गुरप्रीत और राजकुंवर ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया मेहताब को मैन ऑफ दि मैच के पुरूस्कार से नवाजा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App