बिलासपुर में उगेगा लाहुली आलू

By: Nov 27th, 2017 12:05 am

 घुमारवीं — बर्फीले रेगिस्तान लाहुल-स्पीति में उगने वाला आलू अब जिला बिलासपुर के खेतों में उगेगा। कृषि विभाग जिला के किसानों के लिए कुफरी ज्योति किस्म आलू का बीज देगा। विभाग ने किसानों को आलू का बीज उपलब्ध करवाने के लिए कवायद शुरू कर दी है, जिससे किसान समय पर आलू की बिजाई कर अच्छी पैदावार हासिल कर सके। कृषि विभाग जिला बिलासपुर के चारों विकास खंडों के किसानों के लिए 100 क्विंटल आलू का बीज उपलब्ध करवाएगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस बार आलू के बीज पर किसानों को प्रतिकिलो के हिसाब से दो प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। विभाग को जहां यह आलू 17 रुपए के हिसाब से उपलब्ध हुआ है, वहीं कृषि विभाग किसानों को दो प्रतिशत अनुदान के हिसाब से 15 रुपए के हिसाब से उपलब्ध करवाएगा। बर्फीले रेगिस्तान में उगने वाले इस आलू के बीज की अहम बात यह है कि इसमें कीड़ा नहीं लगता है, जिससे किसानों के खेतों में कुफरी ज्योति किस्म आलू का बीज अच्छी पैदावार देगा। इससे जहां किसानों को आलू की अच्छी फसल होगी, वहीं उन्हें आर्थिक तौर पर भी लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला के किसानों के लिए कृषि विभाग कुफरी ज्योति किस्म आलू का  बीज देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App