बैंक खाते खंगालेगी सीबीआई

By: Nov 26th, 2017 12:02 am

प्रद्युम्न मर्डर केस में लापरवाही के आरोपों में घिरी गुरुग्राम पुलिस, कॉल रिकार्ड की भी होगी जांच

गुरुग्राम – रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में लापरवाही के आरोपों में घिरी गुरुग्राम पुलिस अब सीबीआई जांच के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अब प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों के बैंक खातों को खंगालेगी। पुलिसवालों से जांच के बाद अब सीबीआई गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी के सदस्यों के कॉल रिकार्ड और बैंक डिटेल की जांच करने पर विचार कर रही है। गुरुग्राम के विशेष जांच दल ने ही स्कुल बस के कंडक्टर अशोक को प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया था। हालांकि सीबीआई की जांच में पूरी थियोरी पलट गई और 11वीं कक्षा के एक छात्र को सीबीआई ने आरोपी बताया। इसके बाद अशोक कुमार को अदालत से जमानत मिल गई। सीबीआई ने 11वीं के छात्र को हिरासत में लिया था और यह कहते हुए पूरी थियोरी पलट दी थी कि इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की ओर से भारी लापरवाही हुई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अब जल्दी ही एसआईटी के सदस्यों को नोटिस जारी कर उनके छुट्टी पर जाने या शहर छोड़ने पर रोक लगा सकती है। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक सीबीआई अधिकारी ने कहा कि  जिस तरह से अशोक को पकड़ा गया और उस पर अपराध कबूलने के लिए दबाव बनाया गया। हत्या में इस्तेमाल औजार को रखने की बात कही गई, सीसीटीवी फुटेज और गवाह के कॉल रिकार्ड को नजरअंदाज किया गया। इससे संकेत मिलता है कि पुलिस ने जांच में भारी लापरवाही की है। अफसर ने कहा कि हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर किस वजह से पुलिस जांच में लापरवाही की गई। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा पुलिस की एसआईटी की ओर से पूछताछ में जांच को लेकर बताई गई चीजों की भी पुष्टि कर रही है। एसआईटी ने दावा किया था कि उसने दस दिन की अपनी जांच के दौरान गहन पड़ताल की। इसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच करना और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ करना शामिल था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App