मनाली शरदोत्सव होगा खास

By: Nov 19th, 2017 12:01 am

एसडीएम की अधि रियों के साथ बैठक, होंगी 17 प्रतियोगिताएं

मनाली – मनाली के पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव-2018 की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। शरदोत्सव आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम एचआर बेरवा ने शनिवार को समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक कर उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में शरदोत्सव के विभिन्न प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया कि उत्सव के माध्यम से मनाली के पर्यटन उद्योग के विस्तार के साथ-साथ स्थानीय लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार और विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी जोर दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि लोक संस्कृति की विभिन्न विधाओं व अन्य गतिविधियों सहित कुल 17 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें स्थानीय महिला मंडलों व विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों की झांकियां, विंटर क्वीन प्रतियोगिता, रस्साकस्सी, लोकनृत्य व अन्य प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। आयोजन समिति ने इस बार दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए स्टार नाइट करवाने का भी निर्णय लिया है। एसडीएम ने संबंधित विभागों व स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों के अलावा होटल एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए उपसमितियों का गठन किया जा रहा है। सभी उपसमितियों के पदाधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दें तथा स्थानीय लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App