मलाणा पर टूट रहा पहाड़

By: Nov 18th, 2017 12:20 am

गांव के ठीक ऊपर वाली पहाड़ी दरकी, लोगों में मचा हड़कंप

भुंतर— विश्व के सबसे प्राचीन लोकतंत्र वाले मलाणा गांव पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। मलाणा गांव के ठीक ऊपर पहाड़ी आश्चर्यजनक तौर पर टूट रही है, जो लगातार अपना स्वरूप बढ़ा रही है। लिहाजा, गांव पर मंडरा रहा यह खतरा जल्द नियंत्रित नहीं किया गया, तो ग्रामीणों की जान पर बन सकती है और दर्जनों मलाणावासियों को बेघर होना पड़ सकता है। हालांकि गांव पर इस मंडरा रहे खतरे की सच्चाई जान स्थानीय पंचायत और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरकत में आया है। कुल्लू का दुर्गम मलाणा गांव साल 2008 में आग की त्रासदी झेल चुका है, जिसने यहां के सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया था। ग्रामीण बताते हैं कि उस आग के सदमे से अब तक कई ग्रामीण अभी भी बाहर नहीं निकले हैं। इसी बीच गांव पर मंडरा रहे खतरे ने फिर कुछ ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक या दो साल पहले यहां बहुत कम भू-स्खलन किसी पेड़ के टूटने से हुआ था, लेकिन उसके बाद से यह रुक नहीं रहा और अब इसने बड़ा रूप धारण कर लिया है। बारिश के बाद इस जगह से पत्थर गिरने शुरू हो जाते हैं और मलबा भी खिसकता है, जो गांव के लिए चुनौती बना है। खतरे से घबराए ग्रामीणों की चिंता के बाद स्थानीय पंचायत हरकत में आ चुकी है। पंचायत प्रधान भागी राम ने बताया कि पंचायत ने इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को सौंपा है और इसका समाधान निकालने की मांग की है। गांव के ऊपर वाले घरों को इससे खतरा है और इसी के समाधान की मांग प्रशासन से की है।

बर्फ पिघलते ही धंसेगी पहाड़ी

विशेषज्ञों के अनुसार मलाणा में जल्द ही बर्फ पड़ने वाली है और गर्मी में जब यह बर्फ पिघलनी शुरू हो जाएगी, तो उस समय यह पहाड़ी धंस सकती है। गुरुवार को गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मधुसूदन ने ग्रामीणों को इससे सावधान रहने का आग्रह किया है, तो साथ ही जिला स्तर पर भी इसके बारे में प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App