महंगे स्मार्ट फोन की चाह में 3500 रुपए भी लुटाए

By: Nov 24th, 2017 12:10 am

बिझड़ी — बड़सर की  पंचायत बिझड़ी में एक उपभोक्ता को ऑनलाइन मोबाइल मंगवाना महंगा पड़ गया। उपभोक्ता को कंपनी द्वारा 3500 रुपए का चूना लगाया गया है। बिझड़ी के अजय राणा ने बताया कि 14 नबंवर को  उसे फोन आया था कि हम स्मार्ट गैलेक्सी कंपनी से बोल रहे हैं। आप सैमसंग गैलेक्सी जे-7 प्राइम मात्र 3500 रुपए में खरीद सकते हैं। रुपयों का भुगतान मोबाइल मिल जाने के बाद करना होगा। 23 नबंवर को डाकिए ने घर आकर मोबाइल वाला पैकेट दिया । जब  पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह माता की प्रतिमा निकली। इस संबंध में बिझड़ी डाकघर कर्मचारी ने कहा कि आपको पैसों का भुगतान करना ही होगा।  जब उसने दोबारा उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो वह मोबाइल नंबर नहीं लग पाया, तब जाकर उसे एहसास हुआ कि कंपनी ने उसे 3500 रुपए का चूना लगा दिया है।  इस बारे में पुलिस चौकी प्रभारी बिझड़ी रविंद्र कुमार का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार की ठगी के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने लोगों को ऐसी फ्रॉड कंपनियों से सचेत रहने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App