यमुनानगर में वकीलों को ट्रेनिंग

By: Nov 26th, 2017 12:02 am

यमुनानगर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण यमुनानगर द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीप जैन के दिशा-निर्देश पर विधिक सेवा के पैनल अधिवक्ताओं की कार्य निपुणता के विकास के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय न्यायालय परिसर में किया गया। इस कार्यशाला के उद्घाटन पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम गगनदीप मित्तल ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पैनल अधिवक्ताओं को नए कानूनों व संशोधनों और अदालत में कार्य करने के नए नियमों के तहत कार्य करने का नया तरीका इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना है, ताकि वे और निपुणता के साथ जरूरतमंद लोगों को उनके कानूनी हक पाने में अच्छे ढंग से मदद कर सकें। मास्टर ट्रेनर अरविंद खुरानिया व मनबीर राठी ने वाहन दुर्घटना मुआवजा,  किशोर न्याय, देखरेख व संरक्षण, कानून, श्रम कानून, साक्ष्य संबंधित कानून, घरेलू हिंसा कानून, कैदियों के अधिकार इत्यादि कानूनों से संबंधित विषयों पर नए तरीकों द्वारा वकीलों को प्रशिक्षण देंगे।  इस कार्यशाला में प्रशिक्षित वकील अच्छे ढंग से लोगों उनके कानूनी हक दिलवा सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App