युवाओं ने जाना संस्कृति का मोल

By: Nov 25th, 2017 12:02 am

पंचकूला विधायक ने आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में रखे विचार

पंचकूला— विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं जिला नेहरू युवा केंद्र व प्रशासन के सहयोग से माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय दसवां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने पांच राज्यों उड़ीसा, आंध्रप्रदेश,  तेलंगाना, महाराष्ट्रा और बिहार से आए आदिवासी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और सौभाग्य से हमारे देश में 60 प्रतिशत युवाओं की आबादी है, जिनके सहारे देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पांच राज्यों से आए हुए युवाओं का विशेषतौर पर पंचकूला में पधारने पर प्रदेशवासियों व जिलावासियों की ओर से स्वागत किया। इसके साथ-साथ एक-दूसरे के साथ मिलकर अपने विचार साझा करने व उनकी वेश भूषा, खान-पान व संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त हुआ है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए हुए हैं। इसके साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी सक्षम युवा योजना लागू की हुई है,  जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। उन्होंने कहा कि देश में 623 युवा केंद्र चलाए जा रहे हैए जिनमें लाखों की तादाद में युवा जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय शिविर में पांच राज्यों के 198 युवा एवं युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने जिला प्रशासन विशेषकर उपायुक्त गौरी पराशर जोशी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से शिविर का  संचालन बेहतर ढंग से हुआ। उन्होंने कहा कि उनके कहने पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से इन युवाओं को जूते तथा नीरज गुप्ता की ओर से मिठाई का डिब्बा भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल, पृथ्वीराज व सत्यनारायण वर्मा, बोर्ड की गैर सरकारी सदस्य शारदा प्रजापति सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App