राणा और बावा ने विकास में अटकाए रोड़े

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

केएल ठाकुर ने कहा, जनता हारे, नकारे और बाहरी को  दिखाएगी बाहर का रास्ता

नालागढ़  —  भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति विधायक के दस महीनें के कार्यकाल में ही जनता के बीच अपना विश्वास खो चुका हो, ऐसे व्यकित को जनता कभी भी दोबारा चुनने की गलती नहीं कर सकती। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी लखविंद्र राणा भावुक अपील कर जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिशें कर रहे है, क्योंकि हल्के की जनता असलियत जानती है , जनता को पता है कि पूर्व विधायक लखविंद्र राणा पांच साल तक जनता से दूर रहकर आराम ही फरमाते रहे। बकौल ठाकुर पूर्व विधायक ने कहा कि हल्के के विकास के लिए आवाज बुलंद नही की, ब्लकि विकास कार्याें में रोड़े जरूर अटकाए। उन्होंने नालागढ़ स्वारघाट मार्ग के निर्माण में देरी के लिए पूर्व विधायक राणा और हरदीप बावा सहित कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन लोगों ने चंगर क्षेत्र की जनता को नारकीय जीवन जीने को विवश कि या है, लेकिन जनता ने इन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है। भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर ने उक्त शब्द सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ग्राम पंचायत भाटियां के गांव सनेड़, धुदंली,ब्राहण माजरा, ग्राम पंचायत बगलैहड़ के गांव पल्ली, जईवाल में उमड़े ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी का गुल्लरवाला , बगलैहड़, जईवाल, सनेड़, पटेड़, नवांग्राम में सिक्कों से तोला गया जबकि झिड़ीवाला में लडडुओं से तोल कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दलबीर वर्मा,बनारसी दास,नंद लाल पवन कुमार, सुरेंद्र भल्ला, गीता राम, बलबीर , रामलोक ,वेद सहित अन्य मौजूद रहे। जेएस राणा की भाजपा हाईकमान को सौंपी शिकायत भाजपा विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्यशा लखविंद्र राणा के आईएएसभाई जेएस राणा की भाजपा विरोधी कारगुजारियों के बारे में भाजपा हाईकमान को शिकायत कर दी गई है, और जल्द ही भाजपा ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App