राष्ट्रपति कोविंद का भव्य स्वागत

By: Nov 26th, 2017 12:02 am

अंबाला में गीता महोत्सव में भाग लेने पहुंचे महामहिम, स्पीकर रतनलाल की बेटी की शादी में भी पहुंचे    

अंबाला- महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अंबाला वायु सेना स्टेशन पहुंचने पर राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में महामहिम राष्ट्रपति का यह पहला आगमन है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्यपाल को हरियाणा की सामाजिक और भौगोलिक स्थिति के बारे में बताया और उनके साथ अपने पुराने संबंधों का भी स्मरण किया। इस मौके पर टू कोर सेना मुख्यालय अंबाला के जीओसी जेएस नेगी, हरियाणा के अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था अकिल मोहम्मद, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एयर फोर्स स्टेशन के एयर कमांडर एलके चावला, रमेश लाल मल, अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग सहित प्रशासन, सेना और वायु सेना के अन्य अधिकारियों ने भी महामहिम राष्ट्रपति का अंबाला आगमन पर स्वागत किया। यहां से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ सांसद रत्नलाल कटारिया की बेटी दिव्या की शादी में शामिल होने के लिए सड़क  मार्ग से पंजाब सीमा पर शादी आयोजन स्थल पर गए। नवदंपत्ति को शुभकामनाएं देने के बाद महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री वायु मार्ग से अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह कुरुक्षेत्र में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App