लेह-लद्दाख की तरफ न जाएं

By: Nov 11th, 2017 12:15 am

तापमान माइनस में होने से प्रशासन एक-दो दिन में हटा देगा सरचू चैकपोस्ट

कुल्लू —  जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में तापमान माइनस में चल रहा है। पहाड़ समेत, नदी-नाले जमने शुरू हो गए हैं। मनाली-लेह मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। अब इस ओर जाना कठिन है। वहीं, तापमान माइनस होने के चलते लाहुल-स्पीति पुलिस प्रशासन एक-दो दिन के भीतर चैक पोस्टों को हटाने जा रहा है। अब इस ओर बचाव दल भी नहीं होगा और यहां से यात्रा करने वाले लोगों को सुरक्षा नहीं मिल पाएगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों को लेह-लद्दाख की तरफ न जाने के लिए अलर्ट किया है। लाहुल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को चैक पोस्टों में तैनात सभी इंचार्जों को चैकपोस्ट हटाने के निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन के सरचू चैकपोस्ट को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा दारचा, लोसर, तिंगरेट चैकपोस्टें भी हटाई जाएगी और तैनात जवान यहां से सामान समेट कर लौटेंगे। चैकपोस्टों से जवान लौटने के बाद इस ओर पुलिस की सहायता नहीं मिल सकती है। ऐसे में इस ओर जाने वाले लोग रिस्क न लें। बता दें कि हर वर्ष नवंबर माह से पहले ही चैक पोस्टें हटाई जाती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाहुल-स्पीति पुलिस विभाग ने सभी चैक पोस्टों पर जवान तैनात कर रखे थे। चुनाव संपन्न होते ही शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने चैकपोस्टों के इंचार्ज को चैकपोस्ट हटाने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस विभाग की जानकारी के मुताबिक लाहुल-स्पीति जिला में तापमान माइनस में चल रहा है। बता दें कि लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने हर वर्ष की भांति इस बार भी जून महीने के आसपास सभी चैकपोस्टें खोली थी और लोगों की सहायता के लिए जवान तैनात कर रखे थे।   हालांकि अभी वाहनों की आवाजाही के लिए रोहतांग मार्ग ठीक है। मौसम खराब होने के बाद इस मार्ग पर वाहन चलाने जोखिम भरे होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App