विश्व बैंक की रिपोर्ट से और खिला बाजार

By: Nov 2nd, 2017 12:06 am

सेंसेक्स में 387 अंक चढ़कर नए शिखर पर, निफ्टी भी उछला

मुंबई— विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच भारत में कारोबार सुगमता की विश्व बैंक की सकारात्मक रिपोर्ट, कोर उत्पादन में बढ़ोतरी के आंकड़े तथा वाहनों की बिक्री बढ़ने की खबरों से उत्साहित घरेलू निवेशकों ने बुधवार को जमकर लिवाली की, जिसके बल पर घरेलू शेयर बाजार ने नए शिखर को छुआ। आर्थिक सुधार की दिशा में सरकार के उपायों के प्रति निवेशकों ने भरोसा दिखाया जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 387.14 अंक की भारी बढ़त लेता अब तक के रिकार्ड स्तर 33600.27 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.02 फीसदी यानी 105.20 अंक की तेजी में सर्वकालिक रिकार्ड स्तर 10440.50 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में कल कारोबार बंद होने के बाद विश्व बैंक ने कारोबार सुगमता की रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि भारत ने 30 पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 100 देशों में खुद को शुमार कर लिया है। विश्व बैंक की गत साल जारी रिपोर्ट में भारत 189 देशों में 130वें स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार यह 190 देशों में 100वें स्थान पर पहुंच गया। विश्व बैंक 10 मापदंडों पर देशों की रैंकिंग करता है। ऑनलाइन रिटर्न भरना, ऑनलाइन कर भुगतान आदि जैसे सरकारी प्रयासों से कराधान के मामले में भारत 53 स्थान चढ़कर 119 वें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल इस मामले में उसकी रैंकिंग 172 रही थी।  इसके अलावा शोधन अक्षमता समाधान एवं दिवालिया कानून के सरकार के कदम से इस मापदंड पर भी भारत 136वें स्थान से 103वें स्थान पर पहुंच गया है। छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा, वित्त की उपलब्धता और बिजली का कनेक्शन मिलने के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष 30 देशों में शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App