शाहतलाई में बीएसएनएल ठप

By: Nov 27th, 2017 12:05 am

शाहतलाई — शाहतलाई व इसके साथ लगती अन्य पंचायतों के उपभोक्ता इन दिनों बीएसएनएल की लचर व्यवस्था का शिकार हो रहे हैं। उपभोक्ताओं की परेशानी यह है कि या तो फोन लगेगा ही नहीं और अगर लग भी गया तो बीच में कट जाता है। जिस कारण उपभोक्तओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है धार्मिक नगरी शाहतलाई में बाबा बालक नाथ श्रद्धालुओं का मंदिर में आना-जाना लगा रहता है। साथ लगती छह-सात पंचायतों के लोगों का भी मुख्य केंद्र शाहतलाई रहता है, जिसके चलते कई कार्यों के लिए प्रतिदिन लोगों का आना-जाना चला रहता है। लेकिन बीएसएनएल की सुस्त कार्यप्रणाली लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ रही है।  स्थानीय उपभोक्ता जयपाल, सुखदेव, विनोद कुमार, सुरेश चौधरी, देवराज, पप्पी, सोमदत्त भारद्वाज, राजकुमार, सरवन कुमार, हरबंस लाल शर्मा, संजीव कुमार, अशोक कौशल, शशिपाल शर्मा, देशराज शर्मा, पविंदर शर्मा व राजकुमार आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से चल रही इस परेशानी से काफी दिक्कत हो रही है। उनका कहता है कि विभाग उपभोक्तओं की सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है। उधर, विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार चड्डा ने माना कि कुछ समस्या पेश आई है। शीघ्र ही समाधान कर  दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App