शाहपुर आईटीआई में जुटाया 39 यूनिट खून

By: Nov 21st, 2017 12:10 am

शाहपुर — औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में सोमवार को  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस टीएमसी के सौजन्य से आयोजित शिविर में 39 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया । यह जानकारी स्थानीय संस्थान  में स्थापित रेड रिबन क्लब के नोडल आफिसर मनोज सिंह ने दी । इस शिविर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगथ के प्रधानाचार्य मनीष राणा, स्थानीय संस्थान के अनुदेशक सुरजीत कुमार व विजेंद्र सिंह के अलावा संस्थान के  विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षुओं रमनदीप, अमनदीप, विशाल कुमार, पंकज चौधरी, अमन कुमार , संजय कुमार, राहुल कुमार, तनु कुमार, अजय कुमार,  रंजन कुमार, कुलदीप सिंह, अभिषेक सिंह व सारिका राणा आदि ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा के उपनिदेशक देवेंद्र सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल ने सभी रक्तदान करने वाले प्रशिक्षुओं को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा की तरफ  से जारी प्रमाण पत्र वितरित किए ।  इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ के प्रधानाचार्य एमआर शर्मा, संस्थान के समूह अनुदेशक संतोष नारायण, अनुदेशक मदन लाल सांगल, प्रेम सिंह डोगरा, प्रदीप कुमार, आशीष शर्मा, सचिन संतोषी और सुनील दत्त भी उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर टीएमसी के ब्लड बैंक की डा. अंजलि ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती और ब्लड देने के बाद किसी विशेष डाइट की भी जरूरत नहीं पड़ती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App