संगड़ाह में बूंदों के बाद बादल गायब

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

संगड़ाह — करीब दो माह तक उपमंडल संगड़ाह में सूखे की स्थिति बनने के बाद शनिवार व रविवार को मामूली बारिश के बावजूद बादलों के गायब होने से किसान मायूस हैं। गत 24 सितंबर के बाद बारिश न होने से क्षेत्र में मौजूद गेहूं, सरसों व लहसुन आदि रबी की फसलें सूखे की चपेट में आने से किसान मायूस हैं। पिछले पूरे सप्ताह क्षेत्र में बादल छाए रहने से हालांकि किसानों को पर्याप्त बारिश की उम्मीद थी, मगर शनिवार व रविवार को मामूली बारिश के बाद बादल फिर से गायब हो गए। गत एक सप्ताह से बादल छाए रहने व मामूली बारिश के बाद सोमवार को धूप खिलने से हालांकि क्षेत्रवासियों को शीतलहर से राहत मिली, मगर पर्याप्त बारिश न होने से किसान मायूस हैं। रविवार को चूड़धार पर्वत शृंखला पर हल्की बर्फबारी के बावजूद जरूरत के मुताबिक बारिश न होने तथा सोमवार को मौसम साफ रहने से किसान सूखे की चिंता में डूब गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App