सत्ता संभालते ही सरपट होंगे बिलासपुर के काम

By: Nov 25th, 2017 12:07 am

बिलासपुर  — भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और अब चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा का बहुमत आने पर पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बिलासपुर जिला के विभिन्न प्रकार के विस्थापितों व अन्य लोगों को विश्वास दिलाया है कि यदि चुनाव परिणामों के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ (जिसकी उन्हें पूरी आशा है ) तो वे सभी प्रकार के विस्थापितों और विशेष रूप से विकास के मामले में विस्थापन के कारण पिछड़ रहे बिलासपुर जिला के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।  प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह आश्वासन उनके गृह गांव समीरपुर में फोरलेन एक्सप्रेस हाई-वे समिति के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में उनसे मिले कोई पांच दर्जन विभिन्न ग्रामीण प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल को दिया, जिसमें कितनी ही ग्रामीण महिला नेत्रियां भी शामिल थीं। धूमल ने शिष्टमंडल के नेताओं को याद दिलाया कि विकास एक सत्त प्रक्रिया है जबकि एक ही बार में सभी लोगों की सभी समस्याओं को सुलझा पाना किसी के लिए भी संभव नहीं होता जबकि भाजपा सरकार का ध्यान सदैव लोगों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने और सर्वाधिक लोगों को प्रभावित करने वाली समस्याओं को सुलझाने की ओर अधिक रहता है। धूमल ने कहा कि भाजपा सरकारों ने बिलासपुर जिला में एक के बाद एक विभिन्न विकास के नए आयाम स्थापित करने वाले प्रोजेक्ट दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App