समदो में शहीद फौजी पंचतत्त्व में विलीन

By: Nov 29th, 2017 12:15 am
नादौन के अंसरा चेली में मुनीष का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नादौन – उपमंडल नादौन की किटपल पंचायत के अंसरा चेली गांव के मुनीष का मंगलवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।  जब सैनिक मुनीष का शव लेकर उसके घर पहुंचे, तो  माहौल गमगीन हो गया।  शव लेकर पहुंचे 16 पंजाब द्वितीय के नायब सूबेदार सुखविंदर सिंह, राजीव, विनीत, संजीव आदि ने बताया कि मुनीष पंद्रह दिन पूर्व ही  लाहुल-स्पिति में चीन के बार्डर पर समदो में तैनाती के लिए आया था। इस दौरान वह कालका कैंप से रवाना होकर दो दिन के लिए झाकड़ी में तथा तीन दिन के लिए पूह में रुका था। उसके बाद उसे समदो में तैनात किया गया था। मुनीष को इस दौरान ठंड में रहंने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था, परंतु उसे बर्फीली ठंड लग गई।  बीमार होने पर पहले उसे पूह के अस्पताल में रखा गया।  उपचार के दौरान वह ठीक हो गया था। शुक्रवार को उसे छुट्टी दी जानी थी, परंतु  जब वह अपने सीओ रमेश डाबर से बात कर रहा था और वह उसे कुछ दिनों के लिए घर जाकर आराम करने की सलाह दे रहे थे, तो  वह अचानक बेहोश हो गया। मुनीष को तुरंत हेलिकाप्टर द्वारा चंडी मंदिर में स्थित सेना  अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां रविवार रात अढ़ाई बजे उसकी मौत हो गई।   मंगलवार को जालंधर से कैप्टन मयंका अशोक की अगवाई में आई ईएमटी बटालियन की टुकड़ी ने मुनीष को अंतिम सलामी दी। मनीष की चिता को उसके भतीजे विशाल ठाकुर ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व सैनिकों ने तिरंगा मुनीष के पिता हरनाम सिंह को सम्मान सहित सौंपा। मुनीष के बडे भाई अजय की सेना में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। मुनीष को प्रशासन की ओर से एसडीएम नादौन अमित मेहरा ने श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा विधायक विजय अग्निहोत्री, बीडीसी चेयरमैन सुनील शर्मा, सहायक थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App