साइकिल रैली से समझाए अधिकार

By: Nov 19th, 2017 12:02 am

सेक्टर-14 में हाईकोर्ट के जज अजय ने झंडी दिखा रवाना की रैली

पंचकूला – माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के चेरयमैन अजय कुमार मित्तल ने पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण भवन से आयोजित पांच किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस साइकिल रैली में न्यायिक अधिकारी,पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वालंटियर,  सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, डाक्टर, लॉ विद्यार्थी व स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस साइक्लोथोन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना है। इस साइकिल रैली में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के चेरयमैन अजय कुमार मित्तल ने स्वयं भी साइकिल रैली में भाग लिया। उनके साथ न्यायाधीश टीपीएस मान, न्यायाधीश जीएस संधावालिया, अरुण पल्ली,जयश्री ठाकुर, अमित रावल, अवनीश झीगन, सुधीर मित्तल, गुरविंदर सिंह, रजिस्ट्रार एके त्यागी, निधि बंसल, ममता सौदा सहित पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों व काफी संख्या में बच्चों ने भी साइकिल रैली में साइकिल चलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में पंचकूला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी,  पुलिस उपायुक्त मनवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार, पंकज सेतिया सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App