सुजानपुर में नाम बनाम काम

By: Nov 1st, 2017 12:10 am

सुजानपुर — राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा है कि इस विधानसभा सीट पर मुकाबला नाम बनाम सेवा व काम के बीच बन गया है। लोगों का भी यही मत है कि हमें नाम से कुछ नहीं लेना, बल्कि सेवा और काम को ही पैमाना बनाना है। राजेंद्र राणा ने मंगलवार को सुजानपुर विस क्षेत्र की डेरा, दाड़ला, करोट और बनाल पंचायतों में अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रतिद्वंदी प्रत्याशी का नाम है, लेकिन वह लोगों की सेवा और हलके में करवाए विकास के कामों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। अब फैसला जनता करेगी कि उन्हें नाम वाला चाहिए या फिर सेवा और काम को प्राथमिकता देनी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि जिस तरह उन्हें अपने प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न पंचायतों में भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है ,उससे यह साबित होता है कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोग सेवा और काम के जज्बे को सर्वोपरि मानते हैं। उन्होंने कहा कि इलाके का बेटा होने के नाते उन्हें हर वर्ग का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है। इसके लिए वह इस इलाके की जनता के ऋणी हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं और कभी भी यहां की जनता को छोड़कर नहीं गए। यहां की जनता के सुख-दुख को उन्होंने अपना सुख-दुख समझा है और यहां की जनता भी उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानती है। राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिलते देख उनके प्रतिद्वंदी बौखला गए हैं और पंचायत प्रधानों से लेकर उनके समर्थकों को धमकाने की ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि लोगों को डराने, धमकाने और उनके साथ बदतमीजी करने से वोट नहीं मिलते, बल्कि वोट पाने के लिए काम व सेवा कर लोगों के दिलों में जगह बनानी पड़ती है। राजेंद्र राणा ने कहा कि लोगों की सेवा और विकास का यह कारवां भविष्य में भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App