सेंसेक्स में 64 अंक की बढ़त

By: Nov 11th, 2017 12:08 am

स्टेट बैंक के अच्छे परिणाम से चढ़ा, निफ्टी 10321 पर बंद

मुंबई— वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद घरेलू शेयर बाजार अंततः बढ़त बनाने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत यानी 63.63 अंक चढ़कर 33314.56 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.12 प्रतिशत यानी 12.80 अंक की तेजी में 10321.75 अंक पर बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक के छह प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहने से प्रमुख सूचकांकों को बल मिला, जबकि टाटा मोटर्स में चार फीसदी से अधिक की गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया। स्टेट बैंक के शुक्रवार को जारी परिणाम में एकल आधार पर उसका मुनाफा जरूर कम हुआ है, लेकिन समग्र आधार पर बैंक को पिछले साल 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 116.65 करोड़ रुपए के नुकसान के मुकाबले इस साल समान तिमाही में 1952.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे उसके शेयरों में उछाल देखा गया। मझौली कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने बिकवाली की, जबकि छोटी कंपनियों के प्रति उनका विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत टूटकर 16562.69 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 0.07 फीसदी की बढ़त में 17643.82 अंक पर पहुंच गया। अधिकतर विदेशी बाजार शुक्रवार को दबाव में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.30 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.82 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में तेजी देखी गई। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.31 फीसदी फिसल गया। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 15.18 अंक की गिरावट में 33235.75 अंक पर खुला और लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 33108.09 अंक और उच्चतम स्तर 33,380.42 अंक दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App